बरेली, सितम्बर 10 -- भारतीय वायुसेना की मध्य वायु कमान ने सेंटर फॉर एयरोस्पेस पावर एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (सीएपीएसएस) के सहयोग से मंगलवार को त्रिशूल वायु सेना स्टेशन पर वायु शक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें 'एयरोस्पेस पावर और राष्ट्रीय सुरक्षा : उभरती और विघटनकारी प्रौद्योगिकियों के प्रभाव पर गहन मंथन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य वायु कमान के एयर मार्शल बी. मणिकांतन (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम) ने किया। उन्होंने वायु योद्धाओं के लिए वायु संपत्ति के उपयोग में तेजी से प्रगति के साथ बने रहने और इन अत्यावश्यक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से जवाब देने की अनिवार्यता पर जोर दिया। वहीं, सीएपीएसएस के महानिदेशक एयर वाइस मार्शल अनिल गोलानी (सेवानिवृत्त) ने उद्घाटन भाषण दिया। संगोष्ठी में जीओसी यूबी एरियालेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा (एवीएसएम), एयर ...