आगरा, नवम्बर 3 -- जनपद में दोपहर के समय चली तेज हवा के साथ वायुमंडल में अचानक वायु प्रदूषण बढ़ते ही धुंध व धुंध की परत घनी हो गई है। हवा में प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन होने लगी। अस्थमा व सांस रोग से पीड़ित बुजर्ग, बड़े व बच्चों को वायु प्रदूषण की वजह से परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में सोमवार को सांस संबंधी रोगियों की सख्या में अचानक वृद्धि हो गई। सांस संबंधी रोग से पीड़ित 293 रोगी उपचार के लिए जिला अस्पतला पहुंचे। सोमवार की सुबह से ही वायु प्रदूषण बढ़ने लगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक दोपहर के समय 180 के पार पहुंचते ही लोगों को आंखों में जलन होने लगी। एनसीआर की ओर से आ रही हवा की वजह से आसमान में धुंध व धुंध की घनी परत साफ दिखाई दे रही थी। दीपावली के बाद हवा लगातार प्रदूषित बनी हुई है। वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा ...