मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- जनपद में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों के सामने सांस लेने का संकट पैदा हो गया है। इस कारण जिला अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई है। चिकित्सक बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम के बीच मरीजों को सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में इस दिनों ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ फिजीशियन चिकित्सकों के पास पहुंच रही है। शहर ही नहीं देहात क्षेत्रों के लोग सांस की समस्या लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। मरीजों को कहना है कि दीपावली के बाद से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह उठते ही सांस लेने में परेशानी होती है। इसके आलवा गले की समस्या भी मरीजों की सामने आ रही है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि उनकी ओपीडी मे...