भभुआ, सितम्बर 30 -- धूम्रपान करने और जीवाश्म इंधन जलाने से बचे एवं मास्क का प्रयोग करें वाहनों का प्रयोग कम करें, थोड़ी दूर जाना हो तो साइकिल या पैदल यात्रा करें (डिजिटल संवाद) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर की वायु गुणवत्ता में इस वर्ष सुधार देखा जा रहा है। वर्ष 2023 के नवंबर माह में 133, वर्ष 2024 के नवंबर माह में 176 और वर्ष 2025 में 10 जून को 160 और 30 सितंबर 2025 को 101 एक्यूआई है, जिसे सामान्य माना जाता है। फिर भी यह तीन सिगरेट पीने के बराबर है। जिले में पीएम 2.5 वायु प्रदूषण है। हालांकि कैमूर में वायु गुणवत्ता माप करने का यंत्र नहीं लगा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने वायु प्रदूषण के कारण, निदान, समस्या और इसके असर पर विभिन्न वर्ग के लोगों से बात की। उनका कहना था कि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने, जेनरेटर का उपयोग करने, निर्माण कार्य...