नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय बुधवार को राजधानी में खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि इस याचिका पर अब जनहित के तौर पर सुनवाई होगी। इसलिए इस मामले को मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ को स्थानान्तरित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेगी। याचिका में कहा गया है कि पिछले कई सालों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। एक्यूआई अक्सर बहुत खराब, गंभीर व खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाता है। याचिका में कहा गया है कि सर्दियों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक हो जाता है। याचिका में यह भी कहा गया है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से बच्चों, वरिष्ठ...