नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए केंद्र ने एक एडवाजरी जारी की है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) के तहत सरकारी अस्पतालों चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने को कहा है। आमतौर पर सितंबर से मार्च तक देश में वायु प्रदूषण चरम पर होता है। इन्हीं महीनों में रोजाना कम से कम दो घंटे चेस्ट क्लीनिकों के संचालन के लिए कहा गया है। इस दिशा में तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी करते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रदूषण के कारण सांस और हृदय संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इसलिए, अस्पतालों को विशेष तैयारी रखनी चाहिए। कहा है कि ये चेस्ट क्लीनिक शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल...