मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य भर की आशा कार्यकर्ता अब वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर और गयाजी जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है। मुजफ्फरपुर में 28 नवंबर को आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसेलिटेटर को ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रायल के निर्देश पर आशा कार्यकर्ताओं के लिए यह नया मॉड्यूल जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि ट्रेनिंग के बाद आशा कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट दिया जाएगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि वायु प्रदूषण के बारे में वह किस तरह अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सकें...