शामली, जुलाई 3 -- शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने व शुद्ध हवा के लिए वायु मित्र प्रतिज्ञा दिलाकर वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए जागरूक किया गया। बुधवार को प्रधानाचार्या उज्मा ज़ैदी ने कहा कि वायु हर प्राणी की सांस है। जीवन की सबसे बड़ी आस है। इसलिए हम सबको मिलकर अपने साथ-साथ अभिभावकों, पड़ोसियों व आसपास के क्षेत्र के लोगों को वातावरण की स्वच्छता के लिए जागरूक करना चाहिए। हर गृहणी को घर में इको फ्रेंडली प्रोडक्ट जैसे सीएनजी गैस व इलेक्ट्रिक हीटर का प्रयोग खाद्य पदार्थ बनाने के लिए करना चाहिए व किसानों को हमेशा अनाज, सब्जी, फल, गन्ने व अन्य खाद्य वस्तु उगाने के लिए पेस्टिसाइड्स व यूरिया खाद की जगह गोबर व अन्य ऑर्गेनिक वस्तुओं का प्रयोग कर फसल को गुणवत्तक बनाना चाहिए। इसके अतिरिक्त वातावरण...