नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में मंगलवार को मामूली कमी दर्ज की गई। हालांकि, दोनों शहरों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमश: 382 और 372 दर्ज किया गया। नोएडा के एक्यूआई में एक दिन पहले के मुकाबले 30 अंक की कमी दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई तीन अंक कम हुआ। नोएडा में दो स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। दो तीन दिन दोनों शहरों का एक्यूआई 300 से अधिक रहने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अधिकतम तापमान जारी नहीं किया। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा। दो दिन बारिश हो सकती है नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। दोनों दिन बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले छह दिनों में अधिकतम तापम...