नोएडा, नवम्बर 3 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। हवा चलने से सोमवार को शहर के प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई। हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही रहा। सुबह ही आसमान पर स्मॉग बना रहा। शाम होते ही प्रदूषण बढ़ा। नोएडा का एक्यूआई 312 अंक दर्ज किया गया। एक दिन पहले के मुकाबले एक्यूआई में 36 अंक की कमी आई। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 40 अंक कम होकर 300 तक पहुंच गया। नोएडा में सबसे अधिक वायु प्रदूषित स्थान सेक्टर-62 रहा। यहां का एक्यूआई 330 दर्ज किया गया। सेक्टर-125 और सेक्टर-116 का एक्यूआई भी 300 से अधिक दर्ज किया गया। सेक्टर-1 का एक्यूआई 298 रहा। वहीं, ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क फाइव का एक्यूआई सबसे अधिक 321 दर्ज किया गया। 300 से अधिक एक्यूआई वाले सभी स्थानों पर पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 के स्तर से अधिक रहा। पी...