शामली, मई 9 -- राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में शामिल शामली में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पेस्टीसाइड फैक्ट्री पीएल एग्रो टैक को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश पर की एक भट्टी (फर्नेस) को सील कर दिया गया। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सीएक्यूएम के आदेश पर प्रतिबंधित ईधन इस्तेमाल करने पर यह कार्रवाई की गई है। भट्टी बंद होने से फैक्ट्री का उत्पादन बंद हो गया है। शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तीन सदस्यीय टीम शामली में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीएल एग्रो टैक के निरीक्षण पर पहुंची। प्रदूषण विभाग के इंजीनियर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की टीम ने गत 30 अप्रैल को फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। उस समय फैक्ट्री की एक फर्नेस चलती पाई गई थी इसमें प्रतिबंधित ईधन लकड़ी का इस्तेमाल होता ...