आगरा, नवम्बर 17 -- हाथरस रोड स्थित वार्ड 60 में सोमवार को नगर निगम ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्त अभियान चलाया। गणेश बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता की दुकान के बाहर सड़क पर फैलाई गई निर्माण सामग्री पकड़ में आई। सड़क किनारे रेत-बजरिया डालने से उठने वाली धूल पर आसपास के लोगों ने पहले भी शिकायतें की थीं। नगर निगम प्रवर्तन दल ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों रुपये का जुर्माना वसूला। अतिक्रमण प्रभारी ने कहा सड़क पर मटेरियल डालना एनजीटी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। यह वायु प्रदूषण का बड़ा कारण भी बनता है। टीम ने दुकानदार को चेतावनी दी भविष्य में यदि निर्माण सामग्री सड़क पर पाई गई, तो दंड की राशि और बढ़ाई जाएगी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया वायु प्रदूषण रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क पर निर्माण सामग्री डालना ...