मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। एमपीजीएस, शास्त्रीनगर में सत्र 2025-2026 के अंतर्गत वायु प्रदूषण की थीम पर अंतर्सदन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बढ़ते वायु प्रदूषण के संदर्भ में विद्यार्थियों को जागरूक करना और उन्हें वायु गुणवत्ता, एक्यूआई, पीएम 2.5 जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय अवधारणाओं से परिचित कराना रहा। प्रतियोगिता के विभिन्न निर्धारित राउंड्स में विद्यार्थियों से यह भी पूछा गया कि वे स्वयं और समाज को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए किस प्रकार का योगदान दे सकते हैं? प्रतिभागियों ने सटीक उत्तर देकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया। प्रतियोगिता के निर्णायक परिणाम में गार्गी सदन विजेता घोषित हुआ। जबकि अहिल्या सदन फर्स्ट रनरअप और सरोजिनी सदन द्वितीय रनरअप रहा। प्रधानाचार्या सपना आहुजा ने सभी सदनों के विजेता प्रतिभागियों ...