शामली, नवम्बर 18 -- मंगलवार को शहर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई। सुबह से शाम तक वातावरण में धुंध और धूलकणों की परत छाई रही, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक 295 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके कारण लोगों को सामान्य रूप से सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। जबकि, दमा और श्वसन संबंधी मरीज पूरे दिन परेशान रहे। शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता सामान्य स्तर से काफी नीचे रही। चिकित्सकों के अनुसार, प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (पीएम 2.5 व पीएम 10) फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दमा, एलर्जी और सांस फूलने की समस्या बढ़ रही है। अस्पतालों में भी श्वसन संबंधी शिकायतों वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही...