नोएडा, जून 17 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। वायु प्रदूषण नियंत्रण, लू और शीत लहर प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के तहत काम करेगा। इसी हफ्ते संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक होगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ी दिक्कत वायु प्रदूषण की है, जिसपर नियंत्रण जरूरी है। प्रत्येक साल अक्टूबर से जनवरी तक सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहता है। इसके नियंत्रण के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी। वायु प्रदूषण के साथ ही गर्मी (लू) और शीत लहर से पार पाने के लिए भी काम किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इन कार्यक्रमों से सामाजिक संगठन सहित अन्य के जुड़ाव को लेकर भी चर्चा होगी। ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी...