बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी श्रुति के निर्देश पर जिले में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेड-3) के तहत विशेष सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने नगर पालिका परिषद बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद को प्रदूषण के प्रमुख कारणों-धूल, निर्माण सामग्री का खुला भंडारण और सड़क किनारे कचरा निस्तारण-पर सख्ती से नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए तीन वाटर स्प्रिंकलरों से करीब 50 किमी सड़कों पर नियमित जल छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही यांत्रिक रोड स्वीपिंग मशीन से 33 किमी क्षेत्र की रोजाना सफाई हो रही है। खुले में रखी निर्माण सामग्री को कवर कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर पालिका परिषद खुर्जा में भी तीन स्प्रिंकलरों से 35 किमी सड़क क्षेत्र में छिड़काव औ...