मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण की रणनीति बनाने में नगर निगम लगा है। इसको लेकर राजस्थान के निमली स्थित अनिल अग्रवाल पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान (एएईटीआई) से ट्रेनिंग लेकर निगम की विशेष टीम लौटी है। वहां सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा आयोजित 'एनकैप- वायु गुणवत्ता लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुक्षेत्रीय रणनीतियां' विषय पर आयोजित कार्यशाला में निगम के सिटी मैनेजर रीतेश कुमार और कर्मी रविरंजन राज शामिल हुए। कार्यशाला में मिली वायु प्रदूषण नियंत्रण, मॉनिटरिंग तकनीक, सड़क धूल प्रबंधन, कचरा निपटान मॉडल आदि जानकारी के आधार पर अब मुजफ्फरपुर में संबंधित बेहतर मॉडलों को लागू किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि इस प्रशिक्षण ने हमारी टीम को नए समाधान को लेकर तकनीकी समझ दी है। आने वाले ...