अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पूर्व सांसद रितेश पांडेय की पहल पर सोमवार को जलालपुर में क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वायु प्रदूषण के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दौड़ में लगभग एक हजार युवक-युवतियों, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे पराली जलाने जैसे कार्यों से दूर रहेंगे और वायु प्रदूषण के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मैराथन नगपुर मोड़ से शुरू होकर यादव चौराहा, कोतवाली, मालीपुर रोड होते हुए जमालपुर चौराहा पर संपन...