मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। हवा में तेजी के साथ घुलती ठंडक के बीच शहरवासियों को वातावरण के अधिक प्रदूषित हो जाने का भी झटका लगा। शुक्रवार को मुरादाबाद के कई इलाकों में हवा काफी अधिक जहरीली हो गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ढाई सौ तक पहुंच जाने के चलते ये इलाके वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ऑरेंज जोन के खराब होने का असर सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों को वातावरण के दमघोंटू होने के रूप में हुआ। वहीं, शुक्रवार को सुबह और पूर्वान्ह के समय बाहर निकले कई लोगों ने आंखों में जलन होने की परेशानी साफ महसूस की। विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में तेजी से हो रही गिरावट के साथ ही वातावरण में धुंध बढ़ने की वजह से सांस में ली जाने वाली हवा की गुणवत्ता बिगड़ी। ऐसे में कचरा जलाकर सर्दी भगाने के बढ़े सिलसि...