लखनऊ, मार्च 8 -- सीमेंट गोदाम, अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों की वजह से इन्दिरा नगर में लोग परेशान हैं। लोगों ने स्थानीय विधायक से इसकी शिकायत की। इस पर लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव सेक्टर 12 पहुंचे। यहां अवैध गतिविधियों पर जुर्माना वसूलने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। विधायक ने कई अन्य कालोनियों का भी निरीक्षण किया। सेक्टर 12 में आवास विकास की कॉलोनी में सीमेंट के गोदाम के अलावा खुलेआम मीट मुर्गे की दुकान दिखी। चहुंओर गंदगी व्याप्त थी। आवासीय कॉलोनी के बीच स्थित देशी मदिरा की दुकान के बाहर अवैध रूप से चबूतरे का निर्माण होता मिला। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई। मुंशीपुलिया चौराहे के पास स्थित शिव विहार आवासीय कल्याण समिति से सटे बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर कचरा फेंका हुआ था। ऐसे में उन्होंने दुकानदारों से पूछा क...