शामली, नवम्बर 27 -- जिले में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) हल्की गिरावट के साथ 209 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 तक सांस व अस्थमा से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को मौसम का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही जिले में प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठंड के साथ धुंध और स्मॉग की स्थिति भी बनी रह सकती है। ऐसे में प्रदूषण का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है। कोल्हुओं और औद्योगिक इकाइयों...