प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने के मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की है, उसमें प्रयागराज को 100 में से 100 अंक मिले हैं। पूरे देश में प्रयागराज और वाराणसी को हो इतने अंक प्राप्त हुए है। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु प्रदूषण की मूल्यांकन पिछले दिनों कराया गया था। सभी के संयुक्त प्रयास से शहर में पिछले वर्षों की तुलना में वायु प्रदूषण में बड़ी कमी दर्ज की और एक्यूआई को 200 से कम रखने में मदद मिली। मियावाकी तकनीक से विकसित किए गए शहरी वन सदर में विभिन्न स्थानों पर मियावाकी पद्धति से बने शहरी वन विकसित किए गए, जिससे शहर में हरियाली का विस्तार हुआ और स्थानीय वायु प्रदूषक स्तर में गिरावट आई। यह जापानी तकनीक कम...