शामली, अक्टूबर 23 -- शामली। एनजीटी के आदेश पर शासन प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदी के बावजूद जिले में जमकर पटाखे जलाए जाने से पूरे शहर में वायु प्रदूषण बढ़ गया। हालांकि बुधवार में वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) में थोड़ी कमी दर्ज की गई लेकिन इससे भी लोगों को राहत नहीं मिली। बुधवार को दिनभर जहरीली हवा चलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कते हुई। प्रदूषित वायु के कारण दमा के मरीजों को सबसे अधिक परेशानियां हुई है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 पर पहुंच गया, जो खराब स्थिति में है। एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने दीवाली पर पटाखों पर रोक लगा दी थी। एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए शासन और प्रशासन ने भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगाई है। मगर, लोगों की जोश के आगे यह पाबंदी सफल नहीं हो सकी। इस साल दीपावली दो दि...