अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से अम्बेडकरनगर, गोंडा, बहराइच एवं श्रावस्ती जिले में परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी परियोजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। परियोजना के तहत चार शोध सहायक एवं 16 क्षेत्र सहायक का चयन किया गया है। सीआईएफ बिल्डिंग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में वायु गुणवत्ता मापन यंत्रों के संचालन, नमूना संग्रहण की प्रक्रिया, डेटा विश्लेषण एवं प्रदूषकों की पहचान संबंधी तकनीकी जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को विशेष रूप से पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे प्रदूषकों के परीक्षण संबंधी विधियों का अभ्यास कराया गया। फील्ड सर्वेक्षण एवं उपकरणों की देखभाल से भी प्रशिक्षित...