गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम ने गुरुवार को विशेष अभियान लगातार जारी है। मोहन नगर व सिटी जोन में अधिकारियों की मौजूदगी में सड़कों की सफाई व धुलाई की गई। अभियान रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार, मेरठ रोड, हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन रेडलाइट और दुहाई तक सड़कों की सफाई, पानी से धुलाई और पौधों पर जमी धूल हटाने का कार्य किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के मुताबिक सुबह और रात दोनों समय सड़कों को धूलमुक्त करने और पानी का छिड़काव किया जा रहा है। निर्माण विभाग ने सड़क किनारे पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटाया और अवैध रूप से निर्माण सामग्री रखने वालों पर चालान की कार्रवाई की। अभियान की निगरानी अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, म...