मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वायु गुणवत्ता के पैमाने पर मुजफ्फरपुर हॉटस्पॉट बन गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए शहर को राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम (एनएएमपी) में शामिल किया गया है। मकसद वायु गुणवत्ता के मानकों के उल्लंघन पर पैनी व तकनीकी नजर रखने के साथ ही उसके निवारण या सुधार के लिए जरुरी उपाय विकसित करना है। इसके तहत नियमित निगरानी के लिए चार वायु प्रदूषकों की पहचान की गई है। इनमें सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, पीएम 10 और पीएम 2.5 शामिल हैं। सप्ताह में दो बार लगातार 24-24 घंटे तक निगरानी होती है। इसके अलावा हवा की गति, दिशा, सापेक्ष आर्द्रता और तापमान पर भी नियमित नजर रखी जा रही है। यह निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य एजेंसियों की सहायता से ...