मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- सकरा। गनियारी के वायुसैनिक साहिल कुमार के घर तक पक्की सड़क निर्माण को लेकर विधायक अशोक कुमार चौधरी ने गुरुवार को डीएम को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि 14 जुलाई को साहिल की स्मृति में कार्यक्रम होगा। उन्होंने सरकार से राज्य योजना मद में शामिल कर सड़क और प्रवेश द्वार निर्माण कराने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि साहिल छुट्टी में नैनीताल घूमने गया था, जहां भीमताल के मूसाताल में नहाने के दौरान डूब गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...