नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर तल्ख हो गए हैं। एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता तोड़ने समेत कई फैसले लिए हैं। वहीं, पाकिस्तान भी भारत को कड़ा जवाब देने का दावा कर रहा है। अटकलें ये भी हैं कि भारत ने पाकिस्तान के साथ किया सीजफायर समझौता भी खत्म करने पर विचार किया है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।संयुक्त राष्ट्र की नजरें दोनों देशों पर संयुक्त राष्ट्र और भारत के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है, जिसे किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी भारत औ...