वाराणसी, मई 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित वायुसेना प्रवरण बोर्ड के आवासीय परिसर में रविवार दोपहर एक युवक के कूदने की सूचना पर सैन्य अफसरों के हाथ पांव फूल गए। देर शाम तक जांच में कोई युवक नहीं मिला। इसकी सूचना देने वाले किशोर से सैन्य अफसरों ने लंबी पूछताछ के बाद कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। कैंट थाने में देर रात तक पुलिस अधिकारी किशोर से पूछताछ में जुटे रहे। देर रात एटीएस, आईबी की टीम भी पूछताछ के लिए थाने पहुंची। छावनी में कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश मार्ग पर 4- वायुसेना प्रवरण बोर्ड का मुख्य भवन है। सड़क की दूसरी तरफ आवासीय परिसर है। रविवार दोपहर 17 वर्षीय किशोर आवासीय परिसर के गेट पर संतरी के पास पहुंचा और बताया कि प्रशांत कुमार नामक युवक उसके एक हजार रुपये लेकर भाग रहा था। मारपीट कर बाउंड्री फांदकर अंदर दाखिल हो गया। ...