नई दिल्ली, फरवरी 12 -- IAF यानी भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह लड़ाकू विमान तेजस बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से खफा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी पर भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी पर खुलकर नाराजगी जारी की है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब HAL की तरफ से देरी की सेना प्रमुख ने आलोचना की हो। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक वीडियो में सिंह ने कहा, 'आपको हमारी चिंताएं दूर करनी होंगी और हमें भरोसा दिलाना होगा। इस समय मुझे HAL पर भरोसा नहीं है, जो कि बहुत बुरी बात है।' उन्होंने कथित तौर पर HAL को लेकर कहा, 'मैं आपको (HAL) को यह बता सकता है कि हमारी जरूरतें और चिंताएं क्या हैं।' खबरें हैं कि उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।HAL का जवाब रि...