नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों में उड़ान के दौरान ईंधन भरने के लिए अमेरिकी कंपनी से एक रिफ्यूलर विमान तीन साल की लीज पर लिया है। केसी-135 नामक यह विमान शुक्रवार को भारत पहुंचा। इसे आगरा बेस में उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार, विमान को लीज पर लेने के लिए इस साल के शुरू में अमेरिकी कंपनी मेट्रिया मैनेजमेंट के साथ एक करार किया गया था। इस करार के तहत कंपनी हर महीने करीब 100 घंटे वायुसेना एवं नौसेना के लड़ाकू विमानों में उड़ान के दौरान ईंधन भरेगी। केसी-135 स्ट्राटोटैंकर बोइंग कंपनी निर्मित विमान है तथा इसका इस्तेमाल लंबे समय से अमेरिकी वायुसेना में भी हो रहा है। यह सभी किस्म के लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने में सक्षम है। दरअसल, पिछले साल रक्षा मंत्रालय ने एक अहम फैसले में तीनों सेनाओं को रक्...