नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारतीय सेना को हल्के लड़ाकू विमान (LCA) एमके-1ए मिलने में देरी का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है। अब रक्षा मंत्रालय ने इसके उत्पादन और आपूर्ति में देरी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। वायु सेना प्रमुख एपी सिंह ने कुछ दिनों पहले एलसीए विमानों की डिलीवरी में देरी का मामला उठाया था। दरअसल, बीते दिनों ऑपरेशनल स्क्वाड्रनों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू जेट बेड़े को काफी मजबूत करना चाहती है। आईएएफ को अपने लड़ाकू स्क्वाड्रनों की ताकत में बढोतरी के लिए हल्के लड़ाकू विमानों की जरूरत है। इसीलिए ऐसे 83 विमानों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। यह भी पढ़ें- 'नहीं है भरोसा'... वायुसेना चीफ के बयान से डिफेंस क...