पाकुड़, मई 16 -- अमड़ापाड़ा, एसं। थाना क्षेत्र के सिंगारसी गांव स्थित वायुसेना कैंप में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को कैंप के एक कमरे से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अमड़ापाड़ा थाना को दी। सूचना मिलते ही एसआई सन्नी सुप्रभात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर वायुसेना कैंप के भीतर स्थित मेस में कार्यरत युवक रवि रंजन राय का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने लगभग एक से दो दिन पहले फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी रवि रंजन राय के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी ग...