बरेली, नवम्बर 19 -- मीरगंज। इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला वायुसेना का हेलीकॉप्टर दूसरे दिन भी उड़ान नहीं भर सका। बैंगलुरू से आई विशेषज्ञ की टीम पूरे दिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी दूर करने में लगी रही। वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञ की दूसरी टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी और उससे हरी झंडी मिलने के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। त्रिशूल हवाई अड्डे से सोमवार को प्रशिक्षण उड़ान पर निकले हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से पायलट को गोरा लोकनाथपुर में लाही के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। वायुसैनिकों ने खेत को अपने कब्जे में ले लिया है। सैनिक खेत में टैंट लगाकर रात भर हेलीकॉप्टर की निगरानी करते रहे। एयरफोर्स स्टेशन से लाए गए जेनरेटरों से खेत में रोशनी की गई। मंगलवार को विशेषज्ञों की टीम पूरे द...