प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वायुसेना के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की हत्या के साढ़े सात महीने बाद नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हाई सिक्योरिटी वाले मध्य वायुसेना परिसर बमरौली में हत्यारोपी सौरभ वारदात को अंजाम देने से पहले लगभग 49 मिनट तक हाथ में तमंचा लेकर घूमता दिखा है। लगभग आठ बार एसएन मिश्रा के आवास की चारदीवारी का गेट खोलकर अंदर-बाहर आते भी दिख रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी देर तक हत्यारोपी के परिसर में होने के बाद भी किसी को उस वक्त भनक क्यों नहीं लगी। उधर, मृतक की पत्नी वत्सला मिश्रा पहले ही वायुसेना व पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा कर चुकी हैं। बमरौली स्थित मध्य वायुसेना परिसर में 29 मार्च की भोर लगभग सवा तीन बजे कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्रनाथ मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ...