कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- बीआरसी सिराथू के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में बुधवार को भारतीय वायुसेना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास, वीरता और जांबाजों के बलिदान के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। इस दिन देशभर में एयरफोर्स डे मनाया जाता है और हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) में विशेष परेड और आकर्षक हवाई प्रदर्शन (एयर शो) आयोजित होता है। बच्चों को बताया गया कि फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट्स के रोमांचक प्रदर्शन के माध्यम से वायुसेना अपने शौर्य और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करती है। विद्यालय में कला एवं क्राफ्ट गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों ने पत्तियों से हवाई जहाज बनाना और वेस्ट पेपर से सुं...