उत्तरकाशी, अगस्त 16 -- धरासू थानाक्षेत्र के अंतर्गत नागनी में धराली आपदा ड्यूटी में आए वायु सेना के एक पायलट को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे जवान घायल हो गया। कार चालक के खिलाफ धरासू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायु सेना के कुछ जवान जो हर्षिल धराली की आपदा राहत की ड्यूटी पिछले कुछ समय से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर दे रहे थे। वे रात्रि विश्राम के लिए नागनी के एक होटल में रुके थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में भोजन करने के बाद वह होटल के बाहर टहल रहे थे। एक कार चालक द्वारा टक्कर मारने से वायु सेना के एक जवान को शरीर में चोटें आई। आनन -फानन में अन्य सैनिक साथियों ने घायल जवान को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। लगातार उल्टी न थमने से चिकित्सकों ने घायल जवान को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां पायलट का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्...