मेरठ, नवम्बर 8 -- भारतीय वायु सेना के जवान को प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की रकम हड़प ली गई। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर और साथी ने जवान को ट्रस्ट की जमीन दिखाकर बैनामा कर दिया। धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो एसएसपी से शिकायत की गई है। सीओ सरधना को जांच दी गई है। रोहटा के सतवाई गांव निवासी रजनीश भारतीय वायु सेवा में सार्जेंट पद पर तैनात हैं। 2017 में रजनीश ने कंकरखेड़ा स्थित बालाजी गार्डन फेज 2 में प्रॉपर्टी डीलर केपी यादव के माध्यम से किसान रामनिवास निवासी इखलास डाबका से जमीन का बैनामा कराया था। उपनिबंधक मेरठ चतुर्थ सदर के कार्यालय में बैनामा लिखा गया था। रजनीश ने बताया कि किसान को दो चेक से 6.23 लाख रुपये दिए थे, जबकि प्रॉपर्टी डीलर केपी यादव ने छह लाख रुपये नकद लिए थे। छह माह पूर्व प्लॉट की चारदीवारी कराई थी। अब दिवाली पर छुट्टी आए तो पता...