सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रांची के नामकुम आर्मी ग्राउंड में वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में रविवार को हिलव्यूह पब्लिक स्कूल के छात्र शमिल हुए। स्कूल के छात्र स्कूल बस के माध्यम से रविवार की सुबह नामकुम पहुंचे और वहां वायुसेना द्वारा आकर्षक और अदभुत एयर शो का आनंद उठाया। सेना के जवानों के द्वारा आसमान में विमानो से हैरतअंगेज करतब देखकर छात्र उत्साहित हो रहे थे। मौके पर वायुसेना के अधिकारी और जवान भी बच्चों से मिले और उन्हें पढ़ाई के टिप्स देते हुए भारतीय सेना के साहस, पराक्रम शौर्य की जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि वायुसेना में भी करियर की असीम संभावना है। इधर एयर शो देखने पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने भी हिलव्युह के छात्रों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। मंत्री ने बच्चों संग फोटो भी ख...