सहारनपुर, जून 6 -- यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को सेना के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रूटीन अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए चिलकाना के पास एक गांव के बाहर खेत में सुरक्षित लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। सेना व पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। टेक्निकल टीम ने खराबी दूर कर हेलीकॉप्टर को वापस सरसावा एयरबेस पहुंचा दिया। शुक्रवार को सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने रूटीन अभ्यास के लिए सरसावा से उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद यमुना किनारे चिलकाना क्षेत्र के जोधेबांस गांव के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई। दोनों पायलट ने तत्काल एहतियातन हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सरसावा एयरफ...