दरभंगा, अगस्त 10 -- दरभंगा। बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन रवीश राकेश सहित अन्य अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक ही असली प्रहरी हैं जो हर मौसम और परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है और इसे हमारे वीर जवानों के साथ मनाना गर्व की बात है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने सांसद की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अवसर सैनिकों के मनोबल को और मजबूत करते हैं। मौके पर मोर्चा की जिलाध्यक्षा सपना भारती, मीरा महतो आदि थीं।...