प्रयागराज, नवम्बर 8 -- किसी भी वायुसेना की मास्टर वारंट अफसर मंथन की कार्यात्मक दक्षता, कल्याण और अनुशासन पर निर्भर करती है। यह बात एयर मार्शल पीवी शिवानंद (एवीएसएम, वीएम, वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर, मध्य वायु कमान मुख्यालय) ने मध्य वायु कमान के वायु स्टेशनों के वार्षिक स्टेशन मास्टर वारंट अफसर (एमडबल्यूओ) के सम्मेलन में कही। मध्य वायु कमान के बमरौली स्थित मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन एयर मार्शल ने अपने संबोधन में कहा कि वायुसेना स्टेशन की कार्यकुशलता में स्टेशन मास्टर वारंट अफसर की भूमिका महत्वपूर्ण है। एयर मार्शल ने कहा कि स्टेशन मास्टर वारंट अफसर को पेशेवर बनना पड़ेगा। नेतृत्व क्षमता बढ़ानी होगी। क्योंकि स्टेशन मास्टर वारंट अफसर नेतृत्व और जमीनी स्तर पर कार्मिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। स्...