नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारत रक्षा क्षेत्र में अपने कदम लगातार मजबूत कर रहा है। अमेरिका से LCA मार्क 1A फाइटर जेट प्रोग्राम के लिए दूसरा GE-404 इंजन नई दिल्ली पहुंच गया है। डिफेंस अफसरों के मुताबिक, यह इंजन पब्लिक सेक्टर कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को मिला। इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक एचएएल को 12 और GE-404 इंजन मिलने की उम्मीद है। ये इंजन LCA मार्क 1A फाइटर जेट्स में लगाए जाएंगे। हालांकि, अमेरिकी इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सप्लाई चेन मसलों की वजह से इन इंजनों की डिलीवरी में एक साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। यह भी पढ़ें- LIVE: आज धरती पर वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, कब लैंड करेगा अंतरिक्ष यान यह भी पढ़ें- निमिषा प्रिया को भारत सरकार के दखल से मिली राहत, टल गई सजा-ए-मौत इस साल की शुरुआत में जीई एयरोस्पेस ने एचएएल को LCA ...