हल्द्वानी, फरवरी 19 -- भीमताल। वायु सेना की कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हरमन माइनर स्कूल में किया गया। वायु सेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट विशाल ढाका और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिमरन वालिया ने छात्र-छात्राओं को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से वायु सेना में करियर बनाने के बारे में बताया। वायु सेना में सम्मिलित होने के लिए एनडीए और सीड्स की जानकारी होनी चाहिए। प्रधानाचार्य महिमा भट्ट ने कहा कार्यशाला में विद्यार्थियों को वायुसेना के बारे में अधिक जाने में मदद मिलेगी। फोटो भीमताल के हरमन माइनर स्कूल में बुधवार को वायु सेना की जानकारी देते फ्लाइट लेफ्टिनेंट विशाल ढाका और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिमरन वालिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...