सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- कचहरी में मुकदमे की तारीख पर आये वायुसेवा कर्मचारी पर दूसरा पक्ष हमलावर हो गया। उसे घेरकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। कुछ लोगों ने उसकी हमलारोपियों से जान बचाई। आरोपियों ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। आरोपियों ने कचहरी परिसर में हंगामा भी किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना नागल के गांव नागल बुढ़ेडी निवासी दीपक कुमार के मुताबिक वह वायुसेना कर्मचारी है और उसका थाना सरसावा के गांव सौराना निवासी विक्की पुत्र धर्मपाल आदि से एक मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। दीपक कुमार का आरोप है कि 28 नवंबर की दोपहर जब वह मुकदमे की पैरवी के संबंध में सिविल कोर्ट में तारीख पर आया था, तो एसीजेएम तृतीय कोर्ट के बाहर ही आरोपी पक्ष उसे ...