नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली पुलिस की दक्षिणी जिला साइबर थाना टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताकर फर्जी बिल और पत्रों के जरिए लोगों से ठगी करता था। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के निवासी तसलीम खान के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 साल है। पुलिस ने उसके पास से अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब छतरपुर निवासी एक महिला ने साइबर थाना दक्षिण में एक शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि वायुसेना अधिकारी बनकर आए एक व्यक्ति ने उससे 2.52 लाख रुपए से ज्या...