हाजीपुर, अगस्त 11 -- महुआ, एक संवाददाता साथियों के साथ वाया नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर एक 05 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह घटना रविवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे महुआ थाने के फतेहपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत चांदसराय सदुल्लहचक में घटी। घटना के बाद मृतक के ननिहाल में कोहराम मच गया। मृतक 5 वर्षीय लड्डू कुमार महनार थाने के हसनपुर दिसाई लोदीपुर निवासी शिवलाल सहनी का पुत्र था। वह महुआ थाने के फतेहपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत चांदसराय सहदुल्लहचक में अपने नाना भाजपा नेता जयप्रकाश निषाद के यहां मां कविता कुमारी के साथ रक्षाबंधन में आया था। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनंदन सहनी और संजय मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि किशोर लड्डू नाना के घर के पास से गुजर रही वाया नदी में अमर सिंह स्थान के पास कुछ साथियों संग नहाने चला गया। इसी दौ...