हाजीपुर, अगस्त 31 -- महनार । संवाद सूत्र महनार थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के नौरंगपुर गांव के वाया नदी में डूबने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाया नदी में डूबने से डेढ़पुरा पंचायत के वार्ड संख्या 2 नौरंगपुर गांव निवासी उपेंद्र राय की पत्नी लालमणि देवी की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया कि लालमणि देवी शौच के बाद नदी के पास गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घण्टों की कड़ी मसक्कत के बाद डूबी बुजुर्ग महिला के शव को पानी से निकाला गया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। ...