समस्तीपुर, अगस्त 8 -- विद्यापतिनगर। वाया नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के कारण प्रखंड की चार पंचायत में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है। इससे दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत का वार्ड संख्या 13 पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। फसल डूबने से किसानों की हुई नुक़सान के साथ सड़कों पर पानी आने से आवागमन का सहारा मात्र नाव बच गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ दियारा के बरामदे और वर्ग कक्ष में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिस कारण मंगलवार से ही स्कूल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों को सीआरसी में प्रतिनियुक्त किया गया है। उधर शेरपुर ढेपुरा पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर दियारा पूरी तरह पानी से घिर चुका है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्य...