वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मेरठ स्थित सुभारथी डेंटल कॉलेज के चिकित्सक प्रो. प्रदीप राघव ने कहा कि बच्चों में टेढ़े-मेढ़े दांत बड़ी समस्या है। वायर से बच्चों का चेहरा खराब लगता है। ऐसे में एलाइनर ट्रीटमेंट से इसका इलाज संभव है। वह इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) उत्तर प्रदेश के तीन दिनी 47वें वार्षिक सम्मेलन में विचार व्यक्त कर रहे थे। बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में आयोजित सम्मेलन में प्रो. प्रदीप ने कहा कि एलाइनर तकनीक में कंम्प्यूटराइजड स्कैनर का सहारा लिया जाता है। इससे मुंह के भीतर की तस्वीर लेकर 'एलाइनर' दांत में फिट कर दिया जाता है। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा का भविष्य अत्यंत उन्नत और रोगी-केंद्रित होता जा रहा है...